इंग्लैंड के नंबर वन क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट 30 वनडे 62 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल खेल चुके हैं डेविड मलाड इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले दूसरे बैटमैन है t20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर वन भी रहे हैं डेविड मलाड ने आखिरी मैच नवंबर 2030 को खेला था 2017 में 2010 में 1074 वनडे में 1450 T20 में 1892 रन बनाया है/
लंबे वक्त से चल रहे थे टीम के बाहर?
मालन पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं है हाल हाल ही में पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया की के खिलाफ आदमी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था इसमें भी मालन को जगह नहीं मिली इसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला किया/
डेविड मालन का सफर
डेविड मालन की बात करें तो यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में पहला बड़ा था उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का आगाज भी साउथ अफ्रीका में किया था वह इंग्लैंड के लिए खेलने लेकिन इसके बाद 2006 में वह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए और इसके बाद वह मिडिल सेक्स के लिए लंबे वक्त तक खेल मालन के करियर की दिलचस्प बात यह रही कि वह 2017 में अपने ही देश साउथ अफ्रीका के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेले मालन ने पहले ही T20 मैच में 78 रन बनाए और दो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे साल 2020 तक बाएं हाथ के यह बल्लेबाज नंबर वन T20 बल्लेबाज भी बन गए मालन ने T20 इंटरनेशनल में सिर्फ 24 पारी में 1000 रन बनाया जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड है साल 2022 में इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप जीते और मलाड उसे टीम का हिस्सा थे
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मालन ने लिया संन्यास