Sheetal Archery शीतल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं क्योंकि उनके अंदर अद्भुत कला है जो पैरों से धनुष पड़ती हैं और कंधे के सहारे तीर को छोड़ती हैं समय के अनुसार उनके खेल में निखार आता जा रहा है और वह पैरा ओलंपिक 2024 के लिए पेरिस जाने की तैयारी कर रही है ऐसे में हम भारतीयों को गर्व होता है की जिसके हाथ नहीं है वह अर्जुन की तरह सटीक निशाना लगा रही है/
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन शीतल की निगाह पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक गेम पर है वर्ल्ड नंबर वन बनने पर उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद दिया है शीतल डिप्लोमा में प्रथम सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है एक दुर्घटना में ऑपरेशन के दौरान शीतल के हाथ काटने पड़े फिर भी छात्र ने अपनी हार नहीं मानी और संघर्ष जारी रखा पैरों से तीर चलाना सीख पीतल ने बताया कि जिंदगी की जंग कभी नहीं करनी चाहिए शीतल जम्मू कश्मीर के जिले किश्तवाड़ किए हैं शीतल के पिता मानसिंह है/
भारतीय पैरा एथलीट शीतल देवी का धमाकेदार आगाज वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर क्वार्टर फाइनल में बने जगह
विश्व की नंबर 1 पर तिरंदाज शीतल देवी ने पारा एशियन गेम दो गोल्ड और एक सिल्वर अपने नाम किया था एशियन गेम में धमाल मचाने के बाद जब शीतल वापस भारत आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जज्बे को सराहा था एशियन गेम में तीन मेडल जीतने के बाद अब शीतल स्टार तेरी ओलंपिक खेलने में अपना शानदार प्रदर्शन को दोहराने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं/भारतीय पैरा एथलीट शीतल देवी ने गुरुवार को महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तिरंदाज की के क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 703 अंक हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है/शीतल ने भी इस महीने बनाया ग्रेट ब्रिटेन की पीटरसन के 698 की रैंकिंग दूर के विश्व रिकॉर्ड को पार कर लिया था लेकिन बाद में वह ओजनूर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया शीतल सहित रैंकिंग दौड़ में शीर्षक कर पर रहने वाली तीरदजो को राउंड ऑफ 32 में बाई और वह अब शनिवार को राउंड ऑफ 16 में हिस्सा लेंगे/