पेरिस ओलंपिक 2024 में अवनी लेखरा भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली एथलीट बनी है उन्होंने महिला स्टैंडिंग 10 मीटर और रिफिल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड जीता है/उनके छोटी सी उम्र में ही एक बड़ा झटका लगा था लेकिन कभी हर ने मानने वाली अवनी ने बड़ी-बड़ी पार करके यहां तक का सफर तय किया है जुनून का दूसरा नाम अवनी लेखरा/Avani Lekhara
2012 में हुआ अवनी लेखरा का एक्सीडेंट
अवनी लेखरा राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है अवनी लेखरा ने लो की पढ़ाई की है साल 2012 अवनी लेखरा के लिए काफी मुश्किल भरा रहा एक भीषण कार एक्सीडेंट में स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं माना और अपनी इस कमजोरी को ताकत बनकर पूरी दुनिया में अपना छाप छोड़ दिया इस दुर्घटना के बाद उनकी जिंदगी अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा ने पूरी तरह बदल कर रख दिया उन्होंने अभिनव बिंद्रा को अपना प्रेरणा सूत्र बनाया और शूटिंग की प्रति शुरू करें/ पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल आया है और भारत की अवनी लेखरा ने 10 मी महिला एयर पिस्टल सिंगल में गोल्ड मेडल जीता इसके अलावा मनु अग्रवाल ने भारत को दूसरा मेडल दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट कर सभी विजेता को बधाई दी है मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने पहला ओलंपिक 2024 में अपने पदक का खाता खोला है/Sh1 श्रेणी उन निशानेबाजों के लिए है जिनके निकले अंक में अंक विच्छेदन या पैराबोलिज्म जैसी दिक्कत है जो बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ सकते हैं और खड़े या बैठे स्थान से गोली चल सकते हैं/
अवनी लेखरा की उपलब्धियां
1-पैरालंपिक गेम 2020 R2 में स्वर्ण पदक
2- एशियाई पर गेम 2022 R2 में स्वर्ण पदक
3- विश्व कप नई दिल्ली 2024 R2 में कष्ट पदक