Cristiano Ronaldo:क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूट्यूब चैनल बनते ही टूट वर्ल्ड रिकॉर्ड जानिए 90 मिनट में कितने सब्सक्राइबर?

Cristiano Ronaldo: दुनिया के स्टार फुटबॉलर ओ क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने 21अगस्त को ही अपना एक नया चैनल लॉन्च किया है सिर्फ 90 मिनट में ही रोनाल्डो के चैनल को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है रोनाल्डो ने इसे बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि इंतजार खत्म हुआ मेरा यूट्यूब चैनल आखिर आ गया है/

यू आर क्रिस्टियानो के नाम से यूट्यूब चैनल लॉन्च करते ही उनके यूट्यूब चैनल पर जोरदार धमाका हो गया सिर्फ 90 मिनट में उन्होंने एक मिलियन सब्सक्राइबर यूट्यूब पर कंप्लीट किया है यह किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड से काम नहीं है यह दिखाता है कि उनके फैन उनसे कितना प्यार करते हैंचैनल पर एक ही दिन में 13 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं यह भी एक रिकॉर्ड है इससे पहले के दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड हैमस्टर कॉम्बैट चैनल के नाम था

समयलाख
1- 90 मिनट10लाख
2- 6 घंटा60लाख
3- एक दिन1करोड़

6 घंटे में गोल्डन बटन भी मिल गया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने यूट्यूब चैनल पर 90 मिनट में 10 लाख सब्सक्राइबर कर लिया इसलिए उनके लिए यूट्यूब के तरफ से छोटा सा गिफ्ट आया जो की गोल्डन प्ले बटन आया है यह युटुब के तरफ से सभी क्रिएटरों को मिलता है जिनका 1 लाख सब्सक्राइबर होता है उनको सिल्वर प्ले बटन मिलता है और जिनका 10 लाख सब्सक्राइबर होता है उन्हें गोल्डन प्ले बटन है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version