maharashtra close महाराष्ट्र बंद 2024,24 अगस्त: शनिवार को क्यों बंद है महाराष्ट्र किन सुविधाओं पर पड़ेगा असर?

24 अगस्त

maharashtra close 24 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है महाराष्ट्र के बदलापुर में हुई घटना की विरोध में बंद का ऐलान किया गया है शिवसेना-UBT के सिद्धार्थ उद्धव ठाकरे ने बंद का ऐलान किया है कुछ अन्य दलों में भी उसका समर्थन किया है/

  •  
हाईलाइट
क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला महाराष्ट्र में
बदलापुर की घटना?

बदलापुर की घटना?

दरअसल महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था उनके साथ स्कूल में यौन उत्पीड़न हुआ था मामले की क्लासिक के बाद से ही वहां के लोगों में आक्रोश देखने को मिला है लड़कियों के माता-पिता स्कूल प्रबंधक और पुलिस को मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई/

क्या रहेगा बंद और क्या रहेगा खुला महाराष्ट्र में

महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बंद के फैसले का विरोध किया गया है ऐसे में सरकार और किसी भी प्रकार की सरकारी सेवाओं में बंद करने का निर्णय जारी नहीं किया हालांकि इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे उनकी रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार रविवार राशि अवकाश और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक का अवकाश रहता है ऐसे में यह शनिवार इस सप्ताह का चौथा शनिवार है/

स्कूल, कॉलेज आदि को बंद करने का कोई ऑफिशल नोटिस नहीं आई ऐसे में स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे और मेट्रो ,रोडवेज आदि की सुविधा रहेगी/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version